मांगों को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा
रादौर, 8 जून (निस)
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी से जुड़े किसानों ने मांगों व समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाकियू चढ़ूनी के जिला प्रधान संजू गुंदियाना के नेतृत्व में किसान अनाज मंडी में जुटे और यहां से नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के निवास पर पहुंचे। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कृषि मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पराली न जलाने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है, लेकिन कई मास बीतने के बाद भी आज तक प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई। डीएसआर विधि के द्वारा धान की फसल को तैयार करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 4500 रुपये राशि दी जाती है। आगामी धान का रोपाई सीजन शुरू हो चुका है। वह भी आज तक नहीं दी गई। पराली को खेत में मिलाने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है, लेकिन उसे चलाने के लिए किसान को बडे ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है, लेकिन ट्रैक्टर पर सब्सिडी नहीं है। ज्ञापन में किसानों ने मांग की कि पशु बीमा योजना को तुंरत चालू किया जाए, रादौर में हैफेड के द्वारा सरकारी राइस मिल लगाया गया है, उसे चालू किया जाए।