मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व सांसद परनीत कौर का किसानों ने किया विरोध

07:44 AM Oct 29, 2024 IST
पटियाला की अनाज मंडी का सोमवार को जायजा लेतीं पूर्व सांसद परनीत कौर। -दैनिक ट्रिब्यून

संगरूर, 28 अक्तूबर (निस)
पटियाला से पूर्व सांसद परनीत कौर ने सरहिंद रोड पटियाला स्थित अनाज मंडी का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने धान की ढीली खरीद को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला बोला। परनीत कौर ने कहा कि केंद्र ने सितंबर में खरीद के लिए धन जारी किया था, लेकिन आप सरकार ने भंडारण स्थान संकट से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को धान की बंपर फसल और जगह की कमी के बारे में पता था, लेकिन भगवंत मान सरकार ने स्थिति बिगड़ने दी, जिसके कारण अनाज मंडियों में किसानों को परेशानी हो रही है। भाजपा नेता ने कहा कि सबसे बुरी बात यह है कि मंडियों में पानी की कोई सुविधा नहीं है और बारदाने की भारी कमी है। इस दौरान किसान यूनियन एकता उगरांहा ने परनीत कौर का विरोध करते हुए नारेबाजी करनी शुरू की तो पुलिस किसानों रोकने लगी और किसानों व पुलिस के बीच हाथापाई हुई। यह घटनाक्रम काफी समय तक चलता रहा। आखिर प्रशासन ने किसानों को समझाकर भेज दिया।

Advertisement

विधायक और डिप्टी कमिश्नर पहुंचे भवानीगढ़ अनाज मंडी
विधायक नरिंदर कौर भराज और डिप्टी कमिश्नर संगरूर संदीप ऋषि ने आज अनाज मंडी भवानीगढ़ का दौरा किया और अधिकारियों को धान लिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। विधायक भराज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने धान के सीजन से संबंधित किसानों, मजदूरों सहित सभी वर्गों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के आदेश दिए हैं, जिसे सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। अपने दौरे के दौरान उन्होंने मंडी में किसानों से बातचीत की और पेश आ रही समस्याओं का भी सुना। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि जिला संगरूर की मंडियों में कल शाम तक 2 लाख 77 हजार 542 मीट्रिक टन धान की फसल आ चुकी है, जिसमें से 2 लाख 48 हजार 442 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

Advertisement
Advertisement