मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा उम्मीदवार का किया विरोध, किसानों ने दिखाये काले झंडे

11:11 AM Apr 08, 2024 IST
खरखौदा के गांव रोहणा में भाजपा उम्मीदवार के काफिले को काले झंडे दिखाकर रोष जताते किसान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 7 अप्रैल (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार एवं राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली का गांव रोहणा जनसभा के दौरान भारतीय किसान नौजवान यूनियन के सदस्यों ने विरोध किया। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और काले व किसानी झंडे दिखाकर रोष जताया। यूनियन के ब्लाक प्रधान बेदी दहिया की अगुवाई में यूनियन सदस्य व किसान गांव रोहणा की चौपाल में झंडे लेकर पहुंचे। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने मोहनलाल बड़ौली का गांव में आने पर विरोध जताया। किसानों ने कहा कि वह शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे। उसके बावजूद उनके आंदोलन में युवा किसान की जान ले ली गई। गांव नाहरा में किसानों की जमीन पर जबरदस्ती पावरग्रिड के टावर लगाए जा रहे हैं। विरोध करने पर किसान व महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। हंगामा होता देख चौपाल में मौजूद भाजपा के कई पदाधिकारियों ने यूनियन सदस्यों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। काफी देर बार उन्हें चौपाल से बाहर निकाला गया जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार के जनसभा कर लौटते समय यूनियन सदस्यों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement