मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Farmers Protest : प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा- केंद्र ने कुछ प्रस्ताव दिए हैं, हम उनपर चर्चा करेंगे और फिर...

10:08 PM Jan 18, 2025 IST

चंडीगढ़, 18 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Farmers Protest : पंजाब-हरियाणा के बीच खनौरी और शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से एक प्रस्ताव मिला है, जिस पर वे चर्चा करेंगे। वहीं, केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने 14 फरवरी को चंडीगढ़ में पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक का प्रस्ताव दिया है।

किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने प्रस्ताव की विषय-वस्तु का खुलासा किए बिना कहा, ‘‘हमें कुछ प्रस्ताव मिले हैं। दोनों मंचों के नेता बैठे हैं। हम इस पर चर्चा करेंगे और फिर वापस आएंगे।'' कोटड़ा का यह बयान किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ दो घंटे तक चली बैठक के बाद आया।

Advertisement

इससे पहले केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने गत 54 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।

किसानों ने अपनी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने की सुरक्षा बलों द्वारा अनुमति देने से इनकार करने के बाद सीमा पर ही डेरा डाल दिया। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

किसानों ने पहले बताया था कि डल्लेवाल की हालत ‘गंभीर' है। उन्होंने बताया कि डल्लेवाल का वजन करीब 20 किलोग्राम तक कम हो गया है और उन्होंने अनशन के दौरान किसी तरह की चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsKaka Singh Kotralatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh PicsMaha Kumbh PicturesMauni AmavasyaPrayagrajPrayagraj Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारमौनी अमावस्याहिंदी न्यूज