डीएपी खाद की किल्लत किसानों का जोरदार प्रदर्शन
भिवानी, 8 नवंबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी जिला कमेटी ने नई अनाज मंडी में डीएपी खाद की कमी को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारी को बुलाकर डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की। किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल और उप प्रधान ओम प्रकाश ने कहा कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने दावा किया है कि डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। लेकिन किसान रातभर सरकारी खरीद केंद्रों के बाहर लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। प्रदर्शन में शामिल किसानों के अनुरोध पर कृषि अधिकारी डॉ. वीरेंद्र भाकर ने कुछ प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खाद देने की कोशिश की, लेकिन खाद की उपलब्धता नहीं हो पाई। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर किसानों को जल्द ही खाद और बीज उपलब्ध नहीं कराया गया, तो प्रशासन को कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।