For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers Protest : SKM ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च का किया आह्वान, PM तुरंत चर्चा के लिए बुलाएं बैठक

09:10 PM Jan 12, 2025 IST
farmers protest   skm ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च का किया आह्वान  pm तुरंत चर्चा के लिए बुलाएं बैठक
Advertisement

नई दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा)

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 26 जनवरी को देश भर में ‘ट्रैक्टर मार्च' करने का रविवार को आह्वान किया और मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के साथ उनकी लंबित मांगों पर चर्चा करें। एसकेएम का यह आह्वान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आया है, जो गत 48 दिनों से आमरण अनशन पर हैं।

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। एसकेएम ने जारी एक बयान में घोषणा की कि एमएसपी और कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति ढांचे (एनपीएफएएम) को खत्म करने सहित मांगों पर संयुक्त संघर्ष के लिए सोमवार को एक बैठक की जाएगी। एसकेएम ने बयान में कहा, ‘‘एसकेएम ने किसानों से 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस पर देश भर में जिला/उप-मंडल स्तर पर ट्रैक्टर/वाहन/मोटरसाइकिल परेड आयोजित करने का आह्वान किया है।''

Advertisement

एसकेएम ने कहा‘‘ किसान इस मांग को लेकर परेड करेंगे कि पीएम किसान संगठनों के साथ चर्चा के लिए बैठक बुलाएं और जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाएं, किसान विरोधी, संघवाद विरोधी एनपीएफएएम को तुरंत वापस लें और कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ एमएसपी के लिए कानून बनाएं।''मांगों में किसानों और कृषि श्रमिकों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना, बिजली का निजीकरण न करना, स्मार्ट मीटर न लगाना, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का प्रावधान और एलएआरआर (भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार) अधिनियम, 2013 को लागू करना आदि शामिल हैं।

एसकेएम की सभी राज्य समन्वय समितियां (एससीसी) एनपीएफएएम की प्रतियां जलाकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान करेंगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, ‘‘एसकेएम किसान संगठनों के साथ चर्चा करने और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के जीवन की रक्षा करने के लिए तैयार नहीं होने को लेकर प्रधानमंत्री के असंवेदनशील रवैये की कड़ी निंदा करता है।'' विभिन्न किसान संगठनों के साझा मंच एसकेएम ने रद्द किए जा चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 के किसानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। उसने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक किसान नेता के आमरण अनशन के 48वें दिन भी जारी रहने के बावजूद उनके जीवन को बचाने के लिए हस्तक्षेप नहीं कर पा रहे हैं।

एसकेएम ने कहा, ‘‘यह मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अड़ियल रुख के कारण है, जो लोभी कॉरपोरेट ताकतों के समक्ष झुक गए हैं। ये ताकतें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने से इनकार करके और युवाओं के लिए उत्पादक रोजगार को नष्ट करके कृषि, उद्योग और सेवाओं पर अपना प्रभुत्व थोपने पर तुली हुई हैं।'' एसकेएम ने कहा, ‘‘कॉरपोरेट समर्थक सुधारों की एक श्रृंखला के माध्यम से कॉरपोरेट हमले के कारण लोगों की आजीविका दांव पर है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement