For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers Protest: मोर्चा पर नहीं जलेगा कोई चुल्हा, खनौरी मोर्चा पर डल्लेवाल के साथ एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे किसान

03:02 PM Dec 09, 2024 IST
farmers protest  मोर्चा पर नहीं जलेगा कोई चुल्हा  खनौरी मोर्चा पर डल्लेवाल के साथ एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे किसान
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा निस/संगरूर 9 दिसंबर

Advertisement

Farmers Protest: खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सिहत बहुत तेजी से बिगड़ती जा रही है। अब डल्लेवाल बेड पर आराम कर रहे है क्योंकि अब वह ज्यादा समय बैठ नहीं सकते। इस को लेकर आज किसानों ने डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है।

डल्लेवाल से 250 मीटर की दूरी पर किसानों ने तीन लेयर घेरा सुरक्षा बनाई गई है। तीसरी लेयर में चारों तरफ टरालियां खड़ी करके उनको एक दूसरे से बेल्डिंग किया गया है ताकि पहले की तरह डल्लेवाल को प्रशासन उठा कर ना लिजा सके। इस के चलते कुछ दिन पहले दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खोला रास्ता आज सोमवार को फिर से बंद कर दिया गया है।

Advertisement

डॉक्टर स्वैमान‌ के अनुसार डल्लेवाल का वजन तेजी से घटना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है। डॉक्टर के अनुसार, 24 घंटे के करीब डेढ़ किलो भार घटना भी सेहत के लिए ठीक नहीं। आज सुबह उनका हाल जानने के लिए खनौरी बार्डर पर डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू और संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल पहुंचे। उन्होंने‌ पहले अन्य किसान नेताओं से बातचीत की और फिर डल्लेवाल के पास पहुंचे।

वहीं, आज खनौरी बार्डर से घोषणा की गई कि कल मंगलवार को डल्लेवाल के आमरण अनशन के 15 दिन खनौरी मोर्चा पर पुरा दिन चुल्ला नहीं बनेगा भाव कि मंगलवार को लंगर नहीं बनेगा और मोर्चा पर बैठे सभी किसान डल्लेवाल के साथ भूखहड़ताल पर बैठेंगे।

किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने मंच से घोषणा की कि मंगलवार को कोई भी चुल्हा नहीं जलेगा, यहां तक कि चाय भी नहीं बनेगी। उन्होंने गांव निवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी मोर्चा पर लंगर लेकर ना आए।

Advertisement
Tags :
Advertisement