मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Farmers Protest : किसान मजदूर मोर्चा ने SKM की बैठक में लिया हिस्सा, यूनियन के बीच एकता पर हुई चर्चा

08:17 PM Feb 12, 2025 IST

चंडीगढ़, 12 फरवरी (भाषा)

Advertisement

किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने बुधवार को यहां संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लिया। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि विभिन्न यूनियन के बीच एकता के मुद्दे पर चर्चा हुई और वे एक कदम आगे बढ़े हैं। केएमएम नेता सरवन सिंह पंधेर ने बैठक में हिस्सा लिया। हालांकि, एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने बैठक में भाग नहीं लिया। उसने पहले ही कहा था कि उसका नेतृत्व बुधवार को खनौरी विरोध स्थल पर अपने ‘किसान महापंचायत' कार्यक्रम में व्यस्त रहेगा।

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। एसकेएम ने दोनों ही यूनियन को भाजपा नीत केंद्र के खिलाफ एकजुट संघर्ष पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था।

Advertisement

इससे पहले, एसकेएम, एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के बीच 13 जनवरी और 18 जनवरी को दो दौर की बैठकें कुछ मतभेदों के कारण बेनतीजा रही थीं। आज की बैठक के बाद एसकेएम के वरिष्ठ नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा कि एकता के मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई। केएमएम भी मौजूद था। वे अब एसकेएम (गैर-राजनीतिक) से बात करेंगे और उनसे सलाह-मशविरा करके अगली बैठक होगी। इसके बाद एसकेएम, एसकेएम-गैर-राजनीतिक और केएमएम की एकता को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह एक बड़ी लड़ाई, यूनियन को हाथ मिलाना होगा
केंद्र से संबंधित प्रदर्शनकारी किसानों की विभिन्न मांगों का उल्लेख करते हुए उग्राहां और एसकेएम के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह एक बड़ी लड़ाई है और यूनियन को हाथ मिलाना होगा। एकता पर लंबी चर्चा हुई और हम इसके करीब पहुंच गए हैं। एक सवाल के जवाब में केएमएम नेता पंधेर ने कहा कि महापंचायत में व्यस्त होने के कारण एसकेएम (गैर-राजनीतिक) बैठक में शामिल नहीं हो सका। हम उनसे (उसके नेताओं से) बात करेंगे ताकि अगली बैठक जल्द हो सके।

उन्होंने कहा कि सभी यूनियन के बीच एकता होनी चाहिए क्योंकि यह लोगों की भावना है... हम उस तरह की एकता चाहते हैं जो पिछले आंदोलन (कृषि कानूनों के खिलाफ) के दौरान देखी गई थी। बैठक में पिछले आंदोलन से सीखे गए सबक पर भी चर्चा की गई। एसकेएम, एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम पर दबाव बना रहा है कि वे केंद्र से संबंधित अपने 12-सूत्री मांगपत्र में कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति ढांचे के मसौदे का विरोध करने की मांग को शामिल करें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsfarmers' protestfast unto deathHindi NewsJagjit Singh DallewalKhanauri BorderKisan AndolanKisan Mazdoor Morchalatest newspunjab newsSamyukt Kisan MorchaShambhu Borderआमरण अनशनकिसान आंदोलनखनौरी बॉर्डरजगजीत सिंह डल्लेवाल