Farmers Protest : आमरण अनशन पर बैठे Jagjit Dallewal की बिगड़ी सेहत…11Kg घटा वजन, खनौरी सीमा पर नहीं जला चूल्हा
गुरतेज सिंह प्यासा (निस)
संगरूर, 10 दिसंबर
Farmers Protest : किसानों की मांगों को लेकर बीकेयू सिद्धुपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 15 दिन पूरे हो गए हैं। डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में मंगलवार सुबह से खनौरी बॉर्डर पर सभी किसान आज भूख हड़ताल पर रहे। खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने सुबह से ट्रॉलियों में रखे चूल्हों में आग नहीं जलाई। किसी भी ट्रॉली में लंगर नहीं पकाया गया। सभी भूखे रहे और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
डा स्वैमान सिंह के अनुसार 15 दिनों से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनका ग्यारह किलो वजन कम हो गया है, जबकि किडनी और लीवर पर भी असर पड़ा है। वह दो दिन तक न तो मंच पर आए और न ही नहाए। वह बंद ट्रॉली में आराम कर रहे हैं। ट्रॉली में किसान नेता काका सिंह कोटड़ा और अन्य किसान उनकी सेवा में लगे हुए हैं। किसान नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
अगर डल्लेवाल अपनी जान दे देंगे तो उनकी जगह सुखजीत सिंह हरदोझंडे आमरण अनशन शुरू कर देंगे। किसानों का समूह आज भी केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग कर रहा है ताकि यह आंदोलन खत्म हो सके। मोर्चे पर खड़ी महिलाओं ने भी डल्लेवाल के आमरण अनशन का समर्थन किया और आज वे भी मोर्चे पर पूरे दिन भूखी रहीं। आज आसपास के गांवों से लंगर नहीं मंगवाया गया।
इस किसान आंदोलन के दौरान जब एक युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के बाद सवाल उठाया गया था कि किसान नेता युवाओं को बलि का बकरा बना रहे हैं, लेकिन जगजीत सिंह डल्लेवाल ने फैसला किया कि वह किसी अन्य युवा को बलि का बकरा नहीं बनने देंगे किसानों की मांगों को मनवाने के लिए अपनी जान दे देंगे। इसी के चलते आमरण अनशन शुरू किया गया है।