Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव की हरपाल भांडवा ने की निंदा, सरकार को दी ये चेतावनी
प्रदीप साहू/चरखी दादरी, 16 दिसंबर (हप्र)
Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा कस्बे में विभिन्न किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया। इस दौरान किसानों ने एमएसपी सहित किसानों की दूसरी मांगें शीघ्र पूरा नहीं करने पर बड़ा खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है।
वहीं, किसानों ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव की भी निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि एक काल मिलते ही किसान बार्डर कूच करने को तैयार हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर सरकार को खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी है।
बता दें कि किसान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में सोमवार को बाढ़ड़ा कस्बे में किसान आंदोलन के समर्थन में लोहारू रोड़, क्रांतिकारी चौक, जुई रोड़ होते हुए एसडीएम कार्यालय तक ट्रैक्टर मार्च निकाला और एसडीएम को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने सरकार के प्रति रोष जताते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और किसानों की मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेकर उसे पूरा करने की मांग की।
भाकियू जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि पूर्व में हुए किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून लागू करने सहित दूसरी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। लेकिन सरकार अब उसे पूरा नहीं कर किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है जिसे किसान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने दिल्ली जा रहे किसानों को सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए रोक रही है जो पूरी तरह से गलत है। किसानों के हक के लिए अनशन पर बैठे डल्लेवाल के साथ कोई अनहोनी होती है इसकी जिम्मेवार सरकार होगी और देश बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगा। जब तक उनकी सांस चलेगी वे आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे और किसानों की मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे।
वहीं, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने भी सरकार पर किसानों के साथ ज्यादती का आरोप लगाया और कहा कि किसानों को लेकर भाजपा सांसद अपनी गरीमा भूलकर बयानबाजी कर रहे हैं, जो गलत है। अब सरकार को किसानों की मांग पूरी कर देनी चाहिए अन्यथा बड़ा आंदोलन के लिए किसान तैयार हैं।