Farmers Protest : गणतंत्र दिवस पर देश भर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे किसान, डल्लेवाल की सेहत पर भी आया अपडेट
जींद, 23 जनवरी (भाषा)
Farmers Protest : किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने वीरवार को दावा किया है कि 26 जनवरी को देश भर में किसान हजारों ट्रैक्टर के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे और इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
उन्होंने बातचीत में बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 59 दिन भी जारी है। कोटड़ा ने दावा किया, ‘‘इस बार किसान ट्रैक्टर मार्च नहीं निकालेंगे बल्कि हजारों की संख्या में सड़कों पर अपने ट्रैक्टर के साथ निकलेंगे और टोल नाका, सांसदों के आवास, सरकारी गोदाम और बड़े मॉल के सामने टैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे।''
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी में जो भी बाधा बनेगा उसके सामने किसान अपने ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे। कोटड़ा ने बताया कि डल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्हें ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए ‘टीन शेड' में स्थानांतरित कर दिया गया है।