मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Farmers Protest LIVE: किसानों ने शुरू किया दिल्ली मार्च, शंभू बॉर्डर पर तैनात IRB, RAF, BSF और जिला पुलिस के जवान

12:01 PM Dec 08, 2024 IST
जालंधर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने के लिये जमा हुए किसान। -सरबजीत सिंह

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, किसान एमएसपी के अलावा कर्ज माफी, किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी न करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए इंकार कर दिया है। किसान नेता ने कहा कि वो आज फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 300 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे 101 किसानों के जत्थे ने हरियाणा के शंभू बॉर्डर से दिल्ली मार्च शुरु कर दिया है लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही उन्हें सुरक्षा बलों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि सिर्फ लिस्ट में मौजूद किसानों को ही मार्च करने की अनुमति दी जाएगी। किसान यूनियनों का कहना है कि उन्होंने हरियाणा पुलिस को कोई लिस्ट नहीं दी जबकि पुलिस का कहना है कि सूची में मौजूद किसी नाम मार्च पर निकले किसानों से मेल नहीं खा रहा।

आंदोलनरत किसान शंभू बॉर्डर से आज यानी रविवार को फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों के विरोध प्रदर्शन को आज 300 दिन पूरे हो गए हैं। बता दें कि शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों और हरियाणा पुलिस से हुई झड़प में 16 किसान घायल हुए हैं जबकि कईयों को मामूली चोटें भी आई हैं।

उधर, आज किसानों की कूच से पहले सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स और कीलें लगा दी हैं। अंबाला, हरियाणा और दिल्ली-हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

बता दें कि किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे 101 किसानों का एक 'जत्था' दिल्ली की तरफ बढ़ेगा। किसान नेताओं ने सरकार की 'बर्बरता' की निंदा की है और उन्होंने कहा कि आज कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता।

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर नेनिवार शको कहा था कि बातचीत के लिए केंद्र सरकार की ओर से उन्हें कोई मैसेज नहीं मिला। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, " किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) का विरोध प्रदर्शन 300वें दिन में प्रवेश कर गया है लेकिन केंद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है...हमने एक और बड़ी घोषणा की कि हम पंजाब में भाजपा नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे। हमें यकीन नहीं है लेकिन हमने सुना है कि सैनी (हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी) और गडकरी (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) जी अमृतसर जा रहे हैं। हम पंजाब के किसानों से राज्य में उनके प्रवेश का विरोध करने का आह्वान करते हैं..."

Advertisement
Tags :
Dain Tribune Newsfarmers' protestlatest newsMinimum Support Pricemspsambhu border protestShambhu Border