Farmers protest: शंभू बॉर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत
09:39 AM Dec 18, 2024 IST
Advertisement
संगरूर, 18 दिसंबर( निस)
Advertisement
Farmers protest: किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की नाजुक सेहत के सदमे से 14 दिसंबर को शुभू बॉर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की बुधवार सुबह राजिंदरा अस्पताल पटियाला में मौत हो गई।
मृतक रणजोध सिंह भंगू ( 57 ) पुत्र मेवा सिंह गांव रतनहेड़ी, तहसील खन्ना, जिला लुधियाना का रहने वाला था। शंभू बार्डर पर 14 दिसंबर को सलफास निगल लिया था और उसे किसान वलंटियरों ने उसे सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया था।
Advertisement
मृतक पांच दिन जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ते हुए आज सुबह प्राण त्याग दिए। मृतक अपने पीछे बेटी जिसकी शादी हो चुकी है और बेटा अविवाहित छोड़ गया है।
Advertisement