मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Farmers Protest : किसान नेता टिकैत का बड़ा बयान, कहा - 'खनौरी बॉर्डर आंदोलन से टोहाना किसान महापंचायत का कोई संबंध नहीं...'

03:18 PM Jan 04, 2025 IST

मदन लाल गर्ग/हप्र/फतेहाबाद, 4जनवरी

Advertisement

Kisan Mahapanchayat : किसान नेता राकेश टिकैत ने अलग-अलग जगहों पर की जा किसानों की महापंचायत के सवाल पर कहा कि खनौरी बॉर्डर कमेटी का वहां आंदोलन 10-11 माह से वहां चल रहा है। यहां तो एक दिन की पंचायत की जा रही है, जिसमें किसानों की मांग उठाई जा रही है। इस पंचायत और उस आंदोलन का आपस में कोई संबंध नहीं है।

Advertisement

किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार को टोहाना में आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने आए थे। पंचायत में किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वहां के आंदोलन को वहां की कमेटी चला रही है, यहां पर संयुक्त किसान मोर्चा की पंचायत है, 7 को भी पूरे देश में पंचायत होगी। टिकैत ने कहा कि अभी तक हमारी मीटिंगें चल रही हैं।

अभी तक कोई धरना आंदोलन नहीं चल रहा। हम अपने संगठन के बैनर के तले काम कर रहे हैं। जहां कोई समस्या है, उसको उठाते रहते हैं। अभी नया आंदोलन नहीं शुरू किया जा रहा, अभी तो मीटिंगें की जा रही है, सरकार बात नहीं मांगेंगी तो फिर देखेंगे। खनौरी के आंदोलन के बारे में कहा कि वहां की कमेटी बात बता सकती है, जो एसकेएम से अलग गए थे।

संयुक्त किसान मोर्चा एक है, जिन्होंने वो मूवमेंट शुरू किया, वो अलग है। वो आगे जाएंगे या वहीं रुकेंगे, उस पर वही बताएंगे। उन्होंने डल्लेवाल के समर्थन के सवाल पर कहा कि वे वहां गए थे, मिलकर आए थे, वो उनको नहीं कह सकते कि वो अनशन खत्म करें, उनकी कमेटी आगे निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून लागू हो, अभी जो नए ड्राफ्ट आए हैं, उसका भी किसान विरोध करते हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsfarmers' protestJagjit Singh DallewalKisaan AanshanKisaan AndolanKisan Mahapanchayatlatest newsMahapanchayatPunjab Governmentpunjab newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार