मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल ने SC को लिखा पत्र, केंद्र को मांगें स्वीकार करने का निर्देश देने का किया आग्रह

09:17 PM Dec 20, 2024 IST
For Punjab Desk/PT/DT (Story sent by Aman) A screenshot of DGP Punjab Gaurav Yadav along with Farmer leader Jagjit Singh Dallewal near Khanauri Border. Screenshot

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Farmers Protest : पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह केंद्र को फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को स्वीकार करने का निर्देश दे।

डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 25वें दिन में प्रवेश कर गया। कैंसर रोगी डल्लेवाल (70) आंदोलनरत किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट को लिखे पत्र में डल्लेवाल ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला कि शीर्ष अदालत उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। विनम्रतापूर्वक अनुरोध करना चाहते हैं कि सरकारों की ‘‘गलत नीतियों'' के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों का जीवन उनके जीवन से अधिक महत्वपूर्ण था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक संसदीय समिति ने सरकार को कृषि उपज के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी एमएसपी लागू करने की सिफारिश की है और तर्क दिया है कि इस तरह के उपाय से ग्रामीण अर्थव्यवस्था, किसानों और देश को फायदा होगा। एमएसपी गारंटी कानून से किसानों की क्रय शक्ति बढ़ेगी। यह संसद की एक सर्वदलीय समिति है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के 31 सांसद शामिल हैं।'' मैं अनुरोध करता हूं कि संसदीय समिति की रिपोर्ट और किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार को आवश्यक निर्देश दें ताकि किसानों की आत्महत्याएं रोकी जा सकें।''

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहता हूं कि जिन मुद्दों पर हम विरोध कर रहे हैं, वे सिर्फ हमारी मांगें नहीं हैं, बल्कि विभिन्न सरकारों द्वारा हमसे किए गए वादे हैं।''इस बीच, डल्लेवाल का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शुक्रवार को कहा कि वह काफी कमजोर हो गए हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने पहले बताया था कि डल्लेवाल ने अपने अनशन के दौरान कुछ भी नहीं खाया है और वह सिर्फ पानी पी रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi Chalo AndolanDelhi Chalo Marchfarmer leader Jagjit Singh Dallewalfarmers' protestHaryana PoliceKhanauri Borderlatest newsmspPunjab Governmentsambhu border protestShambhu BorderSupreme Courtकिसान आंदोलनखनौरी बॉर्डरन्यूनतम समर्थन मूल्यशंभू बॉर्डरसुप्रीम कोर्ट