Farmers Protest : अनिश्चितकालीन अनशन के कारण बिगड़ी डल्लेवाल की सेहत, 20 किलोग्राम कम हुआ वजन
चंडीगढ़, 16 जनवरी (भाषा)
पंजाब-हरियाणा सीमा बिंदु पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दावा किया है कि अनिश्चितकालीन अनशन के चलते किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन लगभग 20 किलोग्राम कम हो गया है। डल्लेवाल के अनशन को 52 दिन हो गए।
किसानों के अनुसार, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक का वजन 86.9 किलोग्राम से घटकर अब 66.4 किलोग्राम रह गया है। डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा बिंदु पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने खनौरी सीमा बिंदु पर मीडिया से कहा कि डल्लेवाल का वजन डिजिटल भार मशीन के माध्यम से मापा गया। उनके शरीर के कुल वजन में 23.59 फीसदी की कमी आई है। पटियाला के राजिंद्रा मेडिकल कॉलेज के डॉ. हरिंदर सिंह ने कहा कि डल्लेवाल के शरीर में कीटोन का स्तर अधिक है।
कीटोन का उच्च स्तर इंगित करता है कि शरीर ग्लूकोज के बजाय ऊर्जा के लिए संग्रहीत वसा का उपयोग कर रहा है। डल्लेवाल की सेहत के बारे में जानकारी साझा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि उनका रक्तचाप 120/70 और नाड़ी की दर 80 है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल का स्वास्थ्य हर दिन ‘‘बिगड़ रहा है'' और उनके शरीर में पानी की कमी हो गई है।
इस बीच, 111 किसानों के समूह का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। समूह ने डल्लेवाल के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए खनौरी सीमा बिंदु पर हरियाणा की तरफ अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया।