Farmers Protest : डल्लेवाल की हालत हुई और खराब, रक्तचाप काफी कम...पानी भी पिया नहीं जा रहा
09:10 PM Jan 14, 2025 IST
जींद, 14 जनवरी (भाषा)
Advertisement
किसानों की मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर 50 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत और खराब हो गई है।
डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रहे चिकित्सक अवतार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम किसान नेता की हालत और खराब हो गई थी और उनका रक्तचाप काफी कम हो गया था। बिस्तर पर लेटे हुए डल्लेवाल को उल्टी भी हुई थी।
Advertisement
हालांकि, तबीयत लगातार बिगड़ने के बावजूद डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल कर रहे हैं।
डल्लेवाल से पानी भी नहीं पिया जा रहा
इस बीच, किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने बताया कैथल से किसानों का जत्था डल्लेवाल के समर्थन में दातासिंह वाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा है। डल्लेवाल से पानी भी नहीं पिया जा रहा है और पानी पीने पर उन्हें उल्टियां हो रही हैं।
Advertisement