Farmers’ Protest : डल्लेवाल ने तोड़ा आमरण अनशन... किसना नेता ने कहा - सरकार ने धोखा दिया, एक तरफ बैठक के न्यौते तो दूसरी ओर...
गुरतेज सिंह प्यासा/संगरूर ,6 अप्रैल (निस)
Farmers’ Protest : केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की अपील के तुरंत बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज अपना आमरण अनशन तोड़ दिया। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान मोर्चा हटाने के विरोध में रविवार को फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद अनाज मंडी में महापंचायत हुई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन इक्ता सिद्धूपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हुए।
सरहिंद की अनाज मंडी पहुंचे जहां 131 दिन बाद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। डल्लेवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार हमें बैठक के लिए बुला रही है और दूसरी तरफ रात में मोर्चे पर जबरदस्ती कार्रवाई कर रही है। सरकार ने किसानों को धोखा दिया है।
सरकार के दमन के विरोध में महापंचायतें आयोजित की जा रही हैं। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, आंदोलन जारी रहेगा। मोर्चा के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और अखंड ज्योत को अवरुद्ध करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। इसलिए उन्होंने सिखों की सर्वोच्च सत्ता श्री अकाल तख्त साहिब से गुहार लगाई है और न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।
गौरतलब है कि डल्लेवाल लगभग पांच महीने से आमरण अनशन पर थे। पंजाब सरकार ने कुछ दिन पहले शंभू खनौरी मोर्चा को खत्म करवा दिया था, जिसके बाद भी दलेवाल का आमरण अनशन जारी रहा, हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।
लेकिन आज वह एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां वह व्हीलचेयर पर बैठे थे और उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह आज से अपना आमरण अनशन समाप्त कर रहे हैं, लेकिन उनका संघर्ष जारी रहेगा। 26 नवंबर 2024 को डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर से आमरण अनशन किया है। अपने संबोधन में डलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा, हालांकि उन्होंने पंजाब सरकार के प्रति नाराजगी जताई है, क्योंकि सरकार ने अपने पुलिस तंत्र से उनके धरने को खत्म करवा दिया है।