For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लूहरी परियोजना के खिलाफ किसानों का धरना, प्रदर्शन जारी

07:29 AM Mar 22, 2024 IST
लूहरी परियोजना के खिलाफ किसानों का धरना  प्रदर्शन जारी
लूहरी जल विद्युत परियोजना की प्रभावित पंचायतों के किसान बृहस्पतिवार को निथर में धरना प्रदर्शन में भाग लेते हुए। -निस
Advertisement

रामपुर बुशहर, 21 मार्च (निस)
रामपुर बुशहर उपमंडल के निरथ में एसजेवीएन की निर्माणाधीन लूहरी जल विद्युत परियोजना (210 मेगावाट) की प्रभावित पंचायतों के किसानों का अनशन आज किसान सभा के बैनर तले लोक निर्माण विभाग के उपमंडल कार्यालय निथर के बाहर दूसरे दिन भी जारी रहा। आज चारमाला व धनाह वार्ड के किसानों ने धरना प्रदर्शन में भाग लेकर जमकर नारेबाज़ी की।
इस अवसर पर किसान सभा निरमंड के अध्यक्ष देवकी नंद व अमित ने कहा कि किसान सभा प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों की मांगों को सरकार, प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम के साथ पिछले काफी लंबे समय से उठाती आ रही है, जिसमें प्रदूषण से फसलों के नुकसान का मुआवजा, ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरारों का मुआवजा, रोजगार, पानी की व्यवस्था करना व लाडा का पैसा खर्च करना इत्यादि मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निथर उप तहसील की लूहरी परियोजना प्रभावित पंचायतों में धूल व ब्लास्टिंग से काफी नुकसान हुआ है, परंतु इसकी एवज में अभी तक केवल एक वर्ष का ही धूल का मुआवजा दिया गया है वो भी केवल खानापूर्ति की गई है। काफी लोगों को प्रदूषण का पैसा अभी तक नहीं मिला है।
आज के धरना-प्रदर्शन में वेद कुमार, रमेश कुमार, रेवती देवी, प्रियंका, रेखा, सरला देवी, नीना देवी रिचु, आशा,रीना, राधा, कश्मीरी लाल, रामप्रकाश, कर्म चंद, अमी चंद, मनोज कुमार, सुरेंदर, मेहर चंद, रत्ना देवी, लाल राज आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement