Farmers Protest : डल्लेवाल के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे 10 और किसान, एक को हुई खून की उल्टी
जींद,18 जनवरी (भाषा)
पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर शनिवार को 10 और किसानों ने आमरण अनशन शरू किया, जिसके बाद अनशनकारी किसानों की संख्या बढ़कर 121 हो गई। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि खनौरी सीमा बिंदु पर तीन दिन पहले 111 किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को समर्थन देते हुए अनशन की घोषणा की थी।
आज से 10 और किसानों ने आमरण अनशुन शुरू किया है। पहले से अनशन कर रहे किसानों में शामिल एक आंदोलनकारी की शनिवार को सेहत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टी होने लगीं। शनिवार को अनशन शुरू करने वाले किसानों ने कहा कि वे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से प्रेरणा लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं।
डल्लेवाल की सेहत में और गिरावट आई
वे किसानों के लिए बलिदान दे रहे डल्लेवाल के दिखाए इस संघर्ष के रास्ते पर चलने को तैयार हैं। वहीं, आमरण अनशन के 54वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में और गिरावट आई। किसान नेता कोटड़ा ने बताया कि डल्लेवाल की तबीयत और खराब हो गई है। रात से उल्टियां कर रहे हैं। चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।
डल्लेवाल के समर्थन में तीन दिन पहले अनशन शुरू करने वाले 111 किसानों में शामिल बादल पुत्र गुरप्रीत की भी तबियत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टी होने लगीं। किसान नेता ने कहा कि 45 वर्षीय बादल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया है।