Farmers Protest पंजाब सरकार विशेष सत्र बुलाकर केंद्र के खेती कानून रद्द करे : पंधेर
Farmers Protest शंभू बॉर्डर और खनौरी मोर्चे पर पिछले दो दिनों से जारी गतिविधियों को लेकर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की बैठक हुई। सरवन सिंह पंधेर की अगुवाई में हुई इस बैठक में आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पंधेर ने कहा कि मोर्चे द्वारा लिए गए दो अहम फैसले दिल्ली कूच और 26 दिसंबर से शुरू आमरण अनशन अब भी जारी हैं। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न जत्थेबंदियों के नेता शामिल होंगे। पंधेर ने खास तौर पर पटियाला जिले और शंभू इलाके के लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में 6 जनवरी को यहां पहुंचें।
Farmers Protest पंधेर ने यह भी कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि पंजाब सरकार विशेष सत्र बुलाकर केंद्र सरकार द्वारा खेती मंडी को निजी हाथों में सौंपने के फैसले को खारिज करने के लिए प्रस्ताव पास करे। साथ ही, भगवंत मान सरकार से मोर्चे की 12 मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने की मांग की गई है।