For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers Protest आज पंजाब बंद, जरूरी हो तो ही निकलें घर से बाहर

05:05 AM Dec 30, 2024 IST
farmers protest  आज पंजाब बंद  जरूरी हो तो ही निकलें घर से बाहर
संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर पत्रकारों से बातचीत करते किसान नेता। -निस
Advertisement
गुरतेज प्यासा/रविंद्र शर्मा/अशोक प्रेमी
संगरूर/बरनाला/राजपुरा 29 दिसंबर (निस)
Advertisement

Farmers Protest  पंजाब में आज सुबह 7 से शाम 4 बजे तक किसान संगठनों के आह्वान पर रेल और सड़क यातायात बाधित रहेगा। यह बंद उनकी मांगों को लेकर है, जिसमें भाकियू नेता जगजीत डल्लेवाल के अनशन और किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के आरोप शामिल हैं। किसान संगठन हरियाणा प्रशासन पर आंसू गैस का इस्तेमाल करने और अनशन की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं।
डल्लेवाल ने इलाज की पेशकश को ठुकराया, आंदोलन रहेगा जारी

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय टीम द्वारा दी गई उचित इलाज की पेशकश को फिर से ठुकरा दिया है। डल्लेवाल ने मोर्चा स्थल के पास स्थापित अस्थायी अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया और दवाइयां लेने से भी मना कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू, डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव और एसएसपी डॉ. नानक सिंह समेत एक टीम ने डल्लेवाल को मनाने की कोशिश की, लेकिन किसान नेता ने साफ तौर पर इनकार कर दिया। इस समय, खनौरी किसान मोर्चे पर डल्लेवाल का आमरण अनशन 34वें दिन भी जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत कम है, जिसके कारण उन्हें बोलने में कठिनाई हो रही है। किसान नेताओं ने कहा कि उनका आंदोलन अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित है और उन्होंने इस दौरान अपनी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली है। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्टों पर गौर नहीं किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

Advertisement

Farmers Protest किसान संगठनों की तैयारी पूरी, मांग रहे समर्थन

किसान संगठनों के आह्वान पर सोमवार को पंजाब बंद रहेगा। यह पहली बार है जब किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। किसानों ने सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, अन्य संस्थान, साथ ही सड़क और रेल परिवहन भी बंद रखने का निर्णय लिया है। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि 30 दिसंबर को पंजाब के सभी दफ्तर बंद रहेंगे और किसान पहले ही सभी कार्यालयों को इसकी सूचना दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे अन्य संगठनों से भी बंद के समर्थन के लिए संपर्क कर रहे हैं और अधिकांश संगठन पहले ही किसानों के समर्थन में आ चुके हैं। किसान नेताओं ने लोगों से गांवों में मुनादी करने की अपील की है। इस बंद को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने भी अपने दफ्तर बंद रखने की घोषणा की है।
नहीं करेंगे दुकानें बंद : व्यापार मंडल बरनाला ने ऐलान किया है कि वह पंजाब बंद का समर्थन नहीं करेंगे, उनको दुकानदारों से दुकानें खोलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसानों ने बंद को लेकर व्यापारियों के साथ किसी किस्म की कोई बैठक नहीं की है जिसके चलते वह बंद का समर्थन नहीं करेंगे। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश उपप्रधान अनिल बांसल नाणा ने कहा कि मांगों को लेकर संघर्ष करना हरेक का हक है लेकिन वह दुकानें बंद नहीं रहेंगी। इन दिनों व्यापार वैसे ही मंदा चल रहा है, दुकानदार अपना और नुकसान नहीं करवा सकते। अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान बंद रखने का इच्छुक है तो यह उसकी अपनी मर्जी होगी।

जरूरी सेवाएं रहेंगी जारी

Farmers Protest  किसान मजदूर यूनियन पंजाब के महासचिव बलकार सिंह बैंस ने बताया कि सोमवार को राजपुरा भी पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने सभी व्यापारियों, सरकारी और निजी संस्थानों से अपील की है कि वे जरूरी सेवाओं को छोड़कर इस बंद में सहयोग करें। थोक सब्जी मंडी के प्रधान यश चावला ने कहा कि सभी व्यापारी भाइयों को 30 दिसंबर के बंद के बारे में पहले ही सूचित किया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement