Farmers Protest एसकेएम ने पंचकूला बैठक में शामिल होने से किया इनकार
चंडीगढ़, 1 जनवरी (एजेंसी)
Farmers Protest संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की 3 जनवरी को पंचकूला में बुलाई गई बैठक में शामिल होने से असमर्थता जताई है। एसकेएम ने एक बयान में कहा कि वे इस आंदोलन का हिस्सा नहीं हैं और किसानों के मुद्दों पर अदालत का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करते। समिति का गठन पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों की नाकेबंदी के संदर्भ में किया गया था, लेकिन एसकेएम ने इस बैठक में भाग लेने से मना कर दिया।
Farmers Protest एसकेएम के वरिष्ठ नेता हरिंदर सिंह लाखोवाल ने बताया कि 9 जनवरी को मोगा में एक बड़ी किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें डल्लेवाल के आमरण अनशन समेत किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। लाखोवाल ने यह भी कहा कि एसकेएम 24-25 जनवरी को दिल्ली में एक बैठक आयोजित करेगा।