For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों ने डीसी आवास के बाहर सड़क पर जमा पानी में रोपा धान

07:08 AM Jul 09, 2024 IST
किसानों ने डीसी आवास के बाहर सड़क पर जमा पानी में रोपा धान
Advertisement

बठिंडा, 8 जुलाई (निस)
मानसा में पिछले चार दिन पहले हुई बारिश से जहां सड़कें पानी से लबालब हैं, वहीं आज किसानों ने डिप्टी कमिश्नर मानसा के आवास के पास सड़क पर जमा पानी में धान की रोपाई कर विरोध जताया। किसानों ने कहा कि अगर जल्द ही इस पानी की निकासी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में किसान डीसी मानसा के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर देंगे। भारतीय किसान यूनियन डकौंडा के महिंदर सिंह, राज सिंह, जगराज सिंह, हरदेव सिंह ने कहा कि आज मानसा में डीसी आवास के बाहर एक अलग विरोध प्रदर्शन किया गया क्योंकि मानसा में 4 दिन पहले हुई बारिश का पानी अभी भी सड़कों और पुलों के नीचे जमा है। इससे शहर में यातायात व्यवस्था खराब हो गई है। किसानों ने कहा कि न तो शहर के अंडरब्रिज से पानी निकला है और न ही डीसी के आवास के बाहर तीनों कोनों से पानी की निकासी हुई है। इस कारण गाड़ियां पानी में फंस रही हैं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
इस मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एडीसी निर्मल ने कहा कि जल्द ही इस पानी को निकाल दिया जाएगा और सड़क साफ कर दी जाएगी। उन्होंने शहर के अंडरब्रिज के बारे में बताया कि मोटरें पानी में डूब गई हैं और उस पानी को भी निकालने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement