चंडीगढ़ में किसान संगठन 17 को करेंगे कन्वेंशन
संगरूर, 11 मार्च (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा 17 मार्च को चंडीगढ़ में कन्वेंशन करेंगे जिसमें विशेष रूप से कृषि विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। उधर, संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के आह्वान पर 15 और 16 मार्च को दक्षिण भारत में होने वाली किसान पंचायतों में एसकेएम के गैर-राजनीतिक नेता काका सिंह कोटड़ा, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, लखविंदर सिंह औलख व अभिमन्यु कोहड़ शामिल होंगे। 15 मार्च को एसकेएम (गैर राजनीतिक) के दक्षिण भारत के कन्वीनर कुरबुरु शांताकुमार, जो चंडीगढ़ में भारत सरकार के साथ बैठक के लिए खनौरी से चंडीगढ़ जाते समय दुर्घटना में घाायल हो गए थे, का बेंगलुरु में हाल-चाल जाना जाएगा और 15 मार्च को ही बेंगलुरु में एसकेएम गैर राजनीतिक की किसानों के साथ मीटिंग होगी। किसान नेताओं ने कहा कि अगले दिन 16 मार्च को तमिलनाडु में एसकेएम गैर-राजनीतिक के नेता पीआर पांडियन के नेतृत्व में होने जा रही किसान पंचायत में भाग लेंगे।
इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 106वें दिन भी खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा।