सांसद भाटिया की बैठक का किसानों ने किया विरोध
रोहतक, 1 सितंबर (हप्र)
महम नगर पालिका चुनाव को लेकर करनाल के सांसद संजय भाटिया ने महम के सभी 15 वार्डों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों ने हाथों में काले झंडे लेकर बैठक का विरोध किया। अनाज मंडी गेट से पैदल मार्च कर भाजपा कार्यालय की ओर आ रहे किसानों को मौके पर तैनात भारी पुलिस ने बैठक स्थल से 200 मीटर की दूर बैरिकेडिंग कर रोक दिया।
सांसद भाटिया ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेने के बाद उन्हें चुनाव जीतने के टिप्स दिए। पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि भाजपा पार्टी सिंबल पर नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी जबकि ग्राम पंचायत व पार्षदों के बारे में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का चुनाव सामाजिक ताने-बाने पर होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाएं बनाई हैं जिनसे आम जनता को सुविधा हुई है। इसलिए चुनाव में भाजपा को फायदा होगा।
सांसद ने कहा कि किसान केवल कृषि कानूनों को काले कानून कहकर विरोध प्रदर्शन करते हैं लेकिन अभी तक कोई समझा नहीं पाया कि कानूनों में काला क्या है। सरकार का कोई फैसला किसानों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब व राजस्थान के लोग हरियाणा के किसानों को बहका रहे हैं जो सही नहीं है।
इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष फतेह सिंह, शमशेर खरकड़ा, सतीश नांदल, सत्यप्रकाश बिसला, सतबीर भराण, मंडल अध्यक्ष रोहतास पहलवान, बसंत लाल गिरधर, शैंकी गिरधर, रमेश खटिक, मीना बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
हुड्डा पर साधा निशाना
सांसद भाटिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सामने आने की बजाय किसानों को भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। सांसद ने कहा कि हुड्डा अशोक तंवर को निपटाने के बाद अब कुमारी सैलजा को ठिकाने लगाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें किसानों की बजाय बेटे दीपेंद्र हुड्डा को स्थापित करने की चिंता है।