For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीआईएसएफ जवान के समर्थन में आये हरियाणा के किसान

07:47 AM Jun 07, 2024 IST
सीआईएसएफ जवान के समर्थन में आये हरियाणा के किसान
किसान नेता जगबीर घसोला
Advertisement

चरखी दादरी, 6 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रणौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने के मामले में हरियाणा के किसान सीआईएसएफ की महिला जवान के समर्थन में उतर आए हैं। हरियाणा एमएसपी कानून माेर्चा के संयोजक व किसान नेता जगबीर घसोला ने कहा कि महिला जवान ने जो कार्रवाई की है, पूरे देश को उस पर गर्व है। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की गई तो देशभर के किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि कंगना रणौत को बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि किसानों के खिलाफ कंगना के कथित बयान को लेकर महिला जवान नाराज थीं। सीआईएसएफ की महिला जवान की कार्रवाई को हरियाणा एमएसपी कानून माेर्चा के संयोजक व किसान नेता जगबीर घसोला ने सराहनीय बताते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रणौत के बयान को लेकर किसानों में खासा रोष था। किसान नेता ने स्पष्ट किया कि संयुक्त किसान मोर्चा सहित अनेक किसान संगठन महिला जवान के साथ हैं। उन्होंने कहा कि किसान अभी एयरपोर्ट पर उक्त महिला जवान को सम्मानित कर रहे हैं, बाद में हरियाणा व पंजाब सहित पूरा देश भी उसे सम्मानित करेगा। किसान नेता ने चेतावनी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की गई तो किसान चुप नहीं बैठेंगे और किसान आंदोलन सहित बड़ा फैसला लेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×