इसराना व आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के कई हजार किसान इसराना मंडी में अपनी फसल लेकर आते है। किसान पिछले 7 साल से हाईवे पर कट खुलवाने की मांग कर रहे हैं। अनाज मंडी के गेट के बिल्कुल सामने ही हाईवे के दूसरी तरफ नौल्था गौशाला है। गौशाला समिति भी कट खुलवाने की मांग कर रही है। मंडी के सामने कट न होने से किसानों को ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ करीब चार किलोमीटर लम्बा चक्कर काटना पड़ रहा है। किसान एवं गौशाला समिति पूर्व सांसद संजय भाटिया, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल से कट खुलवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है। बिजेंद्र सिंह/हप्रपानीपत, 15 अप्रैलपानीपत के इसराना में पुरानी मोती मंडी छोटी होने पर मार्केटिंग बोर्ड ने रोहतक हाईवे पर गांव बलाना के रकबे में करीब 35 एकड़ में इसराना की नयी अनाज मंडी बनाई थी। यह नयी अनाज मंडी 2018 में बनकर चालू हो गई थी। इसराना मंडी में करीब दो दर्जन गांवों के हजारों किसान अपनी फसल लेकर आते हैं। लेकिन मंडी के सामने पानीपत-रोहतक हाईवे पर कोई कट नहीं होने से किसानों को करीब चार किलोमीटर ज्यादा लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।मंडी के सामने कट नहीं होने पर किसानों को एनसी कालेज के पास जौंधन खुर्द गांव के सामने बने कट और नौल्था के पास गांव बलाना मोड़ के सामने बने कट से होकर आना पड़ता है। हालांकि कुछ किसान व अन्य वाहन चालक करीब चार किलोमीटर के चक्कर को बचाने के लिये राँग साइड से होकर चलते हैं और इससे कई बार हादसे हो चुके हैं।करीब दो दर्जन गांवों के हजारों किसान पिछले 7 साल से मंडी और नौल्था गौशाला के सामने नेशनल हाईवे पर कट खोलने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने तत्कालीन सांसद संजय भाटिया को भी कई बार ज्ञापन सौंपकर कट खुलवाने की मांग की गई। किसानों व नौल्था गौशाला प्रबंधक समिति ने इसको लेकर मौजूदा पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासनिक अधिकारियों को भी कट खुलवाने को लेकर कई बार मांग पत्र सौंपे गये। हाल में एसडीएम इसराना आशीष वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपकर मंडी के सामने कट खुलवाने की मांग की है।2018 से ही कर रहे हैं कट खुलवाने की मांग: धर्मपाल जागलानइसराना की पुरानी मंडी व मौजूदा नयी अनाज मंडी के करीब 17 साल तक प्रधान रहे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मपाल जागलान ने बताया कि 2018 में नयी मंडी चालू होने के समय से ही करीब दो दर्जन गांवों के हजारों किसान और मंडी के आढ़ती रोहतक हाईवे पर कट खुलवाने की मांग कर रहे हैं। वहीं मौजूदा प्रधान जयकरण जागलान ने कहा कि कट खुलने से हजारों किसानों को फायदा होगा।गौभक्तों की आस्था पर पड़ रहा भारी : सूरजभानइसराना मंडी के सामने ही हाईवे के दूसरी तरफ नौल्था गौशाला है। लेकिन हाईवे पर कट नहीं होने से बहुत से गांवों के किसान एवं ग्रामीणा नौल्था गौशाला में तूड़ी, गेहूं व चंदा आदि देने नहीं आते हैं। पानीपत से रोहतक की तरफ जाने वाले वाहन चालक भी कट नहीं होने से गौशाला में दान आदि देने के लिये नहीं रुकते हैं। हाईवे पर कट नहीं होना गौभक्तों की आस्था पर भी भारी पड़ रहा है। गौशाला प्रधान सूरजभान जागलान ने बताया कि इसको लेकर हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल को भी ज्ञापन सौंपा था। इसराना के एसडीएम आशीष वशिष्ठकिसानों ने हाल ही में हाईवे पर इसराना मंडी व गौशाला के सामने कट खोलने को लेकर मांग पत्र सौंपा था। मंडी व गौशाला के सामने कट खोलने की जरूरत को देखते मांग पत्र को रिकमेंड करते हुए उपायुक्त के माध्यम से नेशनल हाईवे के पास भिजवा दिया है। जिला प्रशासन इस समस्या को देखते हुए कट खुलवाने को लेकर पूरे प्रयास करेगा।-आशीष वशिष्ठ, एसडीएम