For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers News : सस्ती हुई गोभी लेकिन फिर भी नहीं कोई खरीददार नहीं, किसान हुए ये करने को मजबूत

05:54 PM Jan 18, 2025 IST
farmers news   सस्ती हुई गोभी लेकिन फिर भी नहीं कोई खरीददार नहीं  किसान हुए ये करने को मजबूत
Advertisement

सीवन, 18 जनवरी (बहादुर सैनी)

Advertisement

Farmers News : गोभी की आमद अधिक होने के कारण सब्जी मंडी में गोभी के दाम बहुत गिर गए हैं। यहां तक कि सस्ते दामों पर भी कोई गोभी खरीद करने को तैयार नहीं है। गोभी की बिक्री न होने पर सब्जी मंडी के आढ़तियों ने गोभी को गौशाला में गायों के लिए भेज दिया।

आढ़ती पाली सैनी ने बताया कि इस समय गोभी की आवक बहुत अधिक है और खरीददार नहीं है। इस समय सब्जी मंडी में गोभी 1 रुपये किलो है। इस रेट में तो सब्जी तोडऩे की मजदूरी भी पूरी नहीं होती है। इस कारण से किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि मंडी में कोई खरीददार न होने के कारण सब्जी मंडी के आढ़तियों ने सारी गोभी स्वयं खरीद ली और उसे गौशाला में भेज दिया। सीवन की गौशाला में 2 ट्राली और डेरा बाबा नागा जी योगाश्रम एवं गौशाला में 1 ट्राली गोभी की भेजी गई हैं। किसान सुरेन्द्र सरदाना, अंतरजीत सिंह, राजेश रहेजा, जरनैल सिंह, सतीश सरदाना व अन्य ने बताया कि इस बार गोभी की पैदावार बहुत अधिक रही है।

एक साथ अधिक गोभी आने के कारण गोभी के दाम भी बहुत कम हैं। मंडी में पूरे भाव न मिलने के कारण किसानों को गोभी को तुड़वाने की मजदूरी और मंडी में गोभी लाने का भाड़ा भी पूरा नहीं हो पा रहा है। कोई ऐसा कोल्ड स्टोर भी नहीं है जहां पर इसे स्टोर किया जा सके। ऐसे में किसान मंदे दामों पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement