For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers’ Meeting : एसकेएम की एकता वार्ता बैठक आज, SKM नहीं होगा शामिल, पढ़िए पूरी खबर

12:17 PM Feb 12, 2025 IST
farmers’ meeting   एसकेएम की एकता वार्ता बैठक आज  skm नहीं होगा शामिल  पढ़िए पूरी खबर
Advertisement

चंडीगढ़, 12 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Farmers’ Meeting : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 12 फरवरी को एकता वार्ता के लिए एसकेएम द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग नहीं लेगा। इसने कहा कि उसका नेतृत्व खनौरी प्रदर्शन स्थल पर ‘किसान महापंचायत' के अपने कार्यक्रम में व्यस्त रहेगा।

एसकेएम का बयान किसान मजदूर मोर्चा के बयान से भिन्न है, जिसने सोमवार को एसकेएम की बैठक में अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी। एसकेएम और केएमएम फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं।

Advertisement

एसकेएम ने केंद्र के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ने के लिए 12 फरवरी को चंडीगढ़ में दोनों संगठनों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। मंगलवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में एसकेएम के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि 22 जनवरी को उन्होंने खनौरी शंभू सीमा बिंदुओं पर जारी प्रदर्शन के एक साल पूरा होने के अवसर पर 11 फरवरी को राजस्थान के रतनपुरा, 12 फरवरी को खनौरी बॉर्डर और 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर ‘किसान महापंचायत' के अपने कार्यक्रमों की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि उन्हें 28 जनवरी को एकता वार्ता के लिए 12 फरवरी की बैठक के बारे में एसकेएम से सूचना मिली। अन्य किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझांडे ने कहा कि एसकेएम को दोनों संगठनों के साथ अगले दौर की बैठक तय करने के लिए उनसे परामर्श करना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने पहले ही 11, 12 और 13 फरवरी के लिए अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम घोषित कर दिए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम 12 फरवरी को तय बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि हमारा नेतृत्व (खनौरी में किसान महापंचायत के लिए) व्यस्त रहेगा।''

Advertisement
Tags :
Advertisement