किसानों का दिल्ली कूच : शंभू बार्डर पर आरएएफ की तैनाती बढ़ी
अम्बाला शहर/अंबाला, 5 दिसंबर (हप्र)
फरवरी से आंदोलनरत किसानों के 6 दिसंबर के दिल्ली कूच की घोषणा से निपटने के लिए हरियाणा की ओर रेपिड एक्शन फोर्स की अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही शंभू-अम्बाला बार्डर को पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया गया है। बैरिकेडिंग भी बढ़ा दी गयी है। इसी बीच उपायुक्त द्वारा किसान नेताओं को भेजा गया पत्र भी धरना स्थल के पास चिपका दिया गया है।
जानकारों की मानें तो यदि किसानों ने आज की गई घोषणा के अनुरूप 101 किसानों के पहले जत्थे को दिल्ली कूच के लिए तैयार कर भी लिया तो वह सीधे सड़क मार्ग से तो हरियाणा सीमा में घुस ही नहीं पायेगा। अम्बाला प्रशासन ने पहले से तैनात आएएफ की 2 कंपनियों के अलावा 2 और कंपनियां तैनात कर दी गयी हैं। किसान नेताओं और किसानों को किसी भी प्रकार से कानून अपने हाथों में न लेने के लिए प्रशासन ने शंभू बॉर्डर पर नोटिस चिपका दिया है। अम्बाला में धारा 163 लागू कर दी गयी है।
किसानों से दिल्ली कूच रद्द करने का आग्रह किया है : डीसी
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन ने हर संभव कदम उठाए हैं। किसानों को दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में अपना दिल्ली कूच रद्द करने का आग्रह किया जा चुका है। वैसे भी सुप्रीमकोर्ट ने 24 जुलाई को सुनवाई के दौरान शंभू बॉर्डर पर यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश दिए हुए हैं। एक कमेटी भी गठित की है जो दोनों पक्षों से बात कर रही है। अम्बाला सीमा में किसी को कानून व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।