मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने तहसील के गेट पर लगाया ताला

07:54 AM Jul 26, 2024 IST
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को एसडीएम विकास यादव को ज्ञापन सौंपते किसान।- हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 25 जुलाई (हप्र)
ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष समय सिंह के नेतृत्व में किसान तहसील के मुख्य गेट को ताला लगाने पहुंचे तो मौजूद पुलिसबल ने उन्हें रोका। पुलिस व किसानों के बीच धक्का-मुक्की हुई। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में किसानों को मुआवजा न मिला तो इस बार हाईवे जाम करेंगे। जिलाध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से जिला के किसानों की फसल नष्ट हो गई थी। जिसके मुआवजे के लिए जांच कमेटी बनाई गई थी। प्रशासन ने कुछ किसानों को मुआवजा दिया। लेकिन शेष किसान अभी भी चक्कर काट रहे हैं। मुआवजे की मांग को लेकर उन्होंने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि बृहस्पतिवार को तहसील के गेट पर तालाबंदी की जाएगी। आज पीडि़त किसानों के साथ वे तहसील पहुंचे और गेट को ताला लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम विकास यादव को उन्होंने ज्ञापन सौंप 15 दिनों में मुआवजा देने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement