मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने कार्यालय गेट पर जड़ा ताला

09:12 AM Sep 30, 2024 IST

कैथल, 29 सितंबर (हप्र)
लगातार तीसरे दिन भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पीआर धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई। इससे खफा होकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू प्रदेश महासचिव भूरा राम पबनावा की अध्यक्षता में किसानों ने डीएफएससी कार्यालय ढांड के मेन गेट की तालाबंदी करके सरकार विरोधी नारेबाजी की। पबनावा ने मांग करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार कह रही है कि हमने 27 सितंबर से पीआर धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू कर दी है लेकिन ढांड मंडी में अभी तक खरीद एजेंसियों द्वारा एक भी दाना खरीद नही किया है जिससे किसानों में सरकार व खरीद एजेंसियों के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझ कर एक साजिश के तहत किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। पबनावा ने कहा कि अगर शीघ्र ही मंडियों में सुचारू रूप से धान की खरीद नहीं की गई तो हम इसका बदला चुनाव में वोट की चोट से लेंगे। इस अवसर पर सुरेश शर्मा बंदराणा, सतीश म्योली, कुलदीप अटवाल, जसवीर सिंह, लाभ सिंह पबनावा, महेंद्र बंदराना, बनारसी नंबरदार, जिले सिंह, कुलदीप जांबा भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement