For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत में किसान, मजदूर संगठनों ने निकाला जलूस

10:18 AM Feb 15, 2024 IST
पानीपत में किसान  मजदूर संगठनों ने निकाला जलूस
पानीपत में शहीद भगत सिंह चौक पर पीएम मोदी व सीएम मनोहरलाल के पुतले फूंकते किसान व मजदूर संगठन।-हप्र
Advertisement

पानीपत, 14 फरवरी (हप्र)
पानीपत संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में असंध रोड स्थित किसान भवन में बुधवार को विभिन्न किसान व मजदूर संगठनों ने सर छोटू राम जयंती पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा, हरियाणा किसान सभा, मजदूर संगठन सीटू, एटक, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन व हरियाणा खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
वहीं सभी संगठनों ने सर छोटू राम की प्रतिमा के सामने संकल्प लिया गया कि किसानों के आंदोलन का दमन करने वाली सरकार के खिलाफ किसानों व मजदूरों के हकों को लेकर चल रहे आंदोलन को जारी रखेंगे। वहीं किसान व मजदूर संगठनों ने संकल्प सभा के उपरांत पानीपत शहर में किसान आंदोलन के समर्थन में जलूस निकाला गया और असंध रोड पर शहीद भगत सिंह चौक पर प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के पुतले फूंके गये। प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा तालमेल कमेटी जिला पानीपत के जिला संयोजक एवं भाकियू के पूर्व जिला प्रधान जयकरण कादियान, सह संयोजक एवं सीटू जिला प्रधान सुनील दत्त, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक व जिला सचिव राजपाल, हरियाणा खेत मजदूर यूनियन राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला सह सचिव राजेंद्र छौक्कर, सीटू जिला सचिव जय भगवान, नवीन सपड़ा, एटक जिला प्रधान पवन सैनी एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह कश्यप, कामरेड भीम सिंह , किसान सभा के जिला उप प्रधान सीताराम शर्मा, गुलाब सिंह पट्टी कल्याणा, कंवर सिंह छौक्कर, दिलावर सिंह राठी, रामकिशन व रामकिशन आर्य आदि ने किया। जबकि संकल्प सभा की अध्यक्षता जयकरण कादियान व दरियाव सिंह कश्यप ने की। संकल्प सभा व प्रदर्शन के उपरांत सभी संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद व राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए किसान, मजदूरों, दुकानदारों, व्यापारियों व ट्रांसपोर्ट यूनियनों से आहवान किया गया।

Advertisement

‘पगड़ी संभाल जट्टा’ समिति की बैठक आज

फतेहाबाद (हप्र) : पंजाब के किसानों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के बाद अब हरियाणा की किसान जत्थेबंदियों भी लामबंद होने लगी हैं। इसी बारे में रणनीति बनाने को लेकर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने 15 फरवरी बृहस्पतिवार को फतेहाबाद में राज्य स्तरीय आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान करेंगे। बैठक में संघर्ष समिति के राज्य व जिला कमेटियों के पदाधिकारी, सदस्यों सहित अनेक किसान भाग लेंगे। मनदीप नथवान ने बताया कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता आपस में विचार विमर्श कर कोई ठोस फैसला लेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement