‘भाजपा की गलत नीतियों से मुश्किलों में किसान’
भिवानी, 27 नवंबर (हप्र)
सरकार की नीतियों से परेशान किसान, मजदूर सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी देशभर में विभिन्न राज्यों की राजधानियों पर तीन दिवसीय महापड़ाव डालेंगे। इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम स्वराज्य किसान मोर्चा के तोशाम ब्लॉक के प्रधान ईश्वर बागनवाला के नेतृत्व में किसान पंचकूला महापड़ाव के लिए रवाना हुए।
इससे पहले ईश्वर बानगवाला ने कहा कि महापड़ाव में लखीमपुर खीरी में किसान हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी, एमएसपी का गारंटी कानून, बिजली बिल एक्ट 2018 को रद्द करने, पराली मामले में बनाए कानून को रद्द करने की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण किसान वर्ग हमेशा से ही मुश्किलों से घिरा रहा है, जिसके चलते अनाज उगाकर देश का पेट भरने वाला अन्नदाता आज अपने ही अधिकारों के लिए सड़कों पर भटकने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अन्नतदाताओं की मुश्किलें कम करने के लिए किसान हित की योजनाएं लागू करे, लेकिन सरकार इसके उल्ट कार्य करते हुए अन्नदाताओं को और अधिक प्रताड़ित कर रही है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महापड़ाव के दौरान भी यदि किसान विरोधी सरकार की नींद नही टूटी तो अन्नदाता ओर भी बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर अन्य किसान भी मौजूद रहे।