मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हरियाणा में किसान अपनी खराब फसल की अब खुद बनाएंगे रिपोर्ट : दुष्यंत

08:26 PM Aug 10, 2022 IST
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 10 अगस्त

Advertisement

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर किसी किसान का अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है तो वह ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर फोटो खींचकर जियो टैग करें, विभाग द्वारा जांच करके क्षतिपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक 160 से अधिक किसानों ने अपने नुकसान का ब्योरा दिया है और बाकि प्रभावित किसान भी अपलोड करें। डिप्टी सीएम बुधवार को एक विधायक द्वारा विधानसभा के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में सदन को अवगत करवा रहे थे। उन्होंने बताया कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है, उनको भी क्षतिग्रस्त कपास फसल-2021 के मुआवजे का क्लेम वितरित किया जा चुका है।

उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि गांव मीराण, ढाणी मिराण, मंढ़ाण, देवावास, जैनावास, बुसान, साहलेवाला, आलमपुर, छपार जोगियान, छपार रांगड़ान, पिजोखरा, डाडम, बिडोला, ढाणी माहू, निगाना कलां, झुल्ली, खरकड़ी सोहन तथा तोशाम कस्बा के किसानों के लिए कुल 11 करोड़ 81 लाख 87,500 रुपए का क्लेम स्वीकृत किया गया । इसमें से 4 करोड़ एक लाख 25,625 रुपए वितरित किए जा चुके हैं, शेष राशि बकाया है जो कि जल्द ही वितरित की जाएगी।

Advertisement
Tags :
किसानदुष्यंतबनाएंगेरिपोर्टहरियाणा,
Advertisement