मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में किसान खराब फसल की खुद भेजें रिपोर्ट : दुष्यंत

08:38 PM Aug 10, 2022 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 10 अगस्त

Advertisement

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि अगर किसी किसान का अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है तो वे ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर फोटो खींचकर जियो टैग करें, विभाग द्वारा जांच करके क्षतिपूर्ति की जाएगी। अभी तक 160 से अधिक किसानों ने अपने नुकसान का ब्योरा दिया है और बाकि प्रभावित किसान भी अपलोड करें। डिप्टी सीएम बुधवार को तोशाम की विधायक किरण चौधरी द्वारा भिवानी जिले में किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं देने के आरोपों का जवाब दे रहे थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को नहीं अपनाया था। ऐसे में उन्हें मुआवजा नहीं मिल सकता। किरण ने कहा कि तोशाम सहित छह गांवों के लोगों ने इस योजना को अपनाया हुआ है और वे नुकसान की रिपोर्ट भी दे चुके हैं, मगर उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला। किरण ने मांग उठाई कि डीसी को गांवों में भेजें, अगर उन्होंने गलत बात कही है तो सदन में उनका झूठ पकड़ा जाएगा। इस पर डिप्टी सीएम ने डीसी और एसडीएम की कमेटी बनाने का ऐलान किया।

Advertisement

किरण ने आरोप लगाए कि फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियां किसानों के साथ धोखा कर रही हैं। उनके नुकसान की भरपाई नहीं होती। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि तोशाम क्षेत्र के जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया है, उनको भी क्षतिग्रस्त कपास फसल-2021 के मुआवजे का क्लेम वितरित किया जा चुका है। कुल 11 करोड़ 81 लाख रुपये का मुआवजा मंजूर हुआ था। इसमें से लगभग चार करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। दुष्यंत ने कहा कि बाकी पैसा भी जल्द किसानों के खातों में ट्रांसफर होगा।

Advertisement
Tags :
किसानदुष्यंतभेजेंरिपोर्टहरियाणा,