महापंचायत के लिए किसानों ने लगाई ड्यूटियां
पानीपत, 3 सितंबर (निस)
मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय किसान महापंचायत को लेकर मोर्चा की जिला तालमेल कमेटी की बैठक शुक्रवार को जीटी रोड टोल पर चल रहे धरना स्थल पर हुई। बैठक की अध्यक्षता तालमेल कमेटी के जिला संयोजक जयकरण कादियान ने की। जयकरण कादियान ने बताया कि राष्ट्रीय किसान महापंचायत को लेकर जिला कमेटी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। कमेटी गांव-गांव जाकर किसानों को मुजफ्फरनगर पहुंचने का न्योता दे चुकी है। पानीपत जिले से हजारों की संख्या में किसान मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। तालमेल कमेटी के सदस्य बिंटू मलिक ने बताया कि जिलेभर के सभी गांवों से किसान अपने-अपने गांव से सीधे किसान महापंचायत के लिये रवाना होगे, जबकि मलिक खाप के 6 गांव उग्राखेड़ी, रिसालु, निंबरी, कुटानी, राजाखेड़ी व नांगलखेड़ी गांवों के किसान पहले गांव उग्राखेड़ी स्टेडियम के पास एकत्रित होंगे और वहां से गाड़ियों का काफिला मुजफ्फरनगर के लिये रवाना होगा। बिंटू मलिक ने बताया कि रिसालु के पूर्व सरपंच जयभगवान मलिक के नेतृत्व में मलिक खाप की तरफ से यूपी के शामली व मुजफ्फरनगर के बीच तितावी शुगर मिल के पास एक स्कूल में किसान महापंचायत में जाने वाले किसानों के लिये भंडारा लगाया गया है।
तालमेल कमेटी की बैठक में रिशीपाल नांदल जाटल, रामकिशन आर्य, अशोक पंवार, मास्टर कृष्ण, काला कादियान, प्रेम व कर्ण सिंह लांबा मौजूद रहे।
लाठीचार्ज के दोषियों को बर्खास्त करने की मांग
शाहाबाद मारकंडा (निस) : भारतीय किसान यूनियन चढूनी की कोर कमेटी की बैठक शहीद उधम सिंह स्मारक में हुई, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी ब्लॉक प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा एवं भाकियू प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस ने की। बैठक में करनाल में लाठीचार्ज की निंदा की गई और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा कि सरकार एसडीएम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करे तथा पुलिस अधिकारियों और अन्य दोषियों को बर्खास्त किया जाये। इस अवसर पर सुखचैन, पंकज, हरबंस, उपकार नलवी, डा. जसबीर सिंह, देवीलाल, छोटू राम तथा बलविंद्र नलवी मौजूद थे।
‘लाठी बरसाने वालों पर हो कार्रवाई’
कैथल (हप्र) : भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना ने 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को रैली का न्योता दिया। इस अवसर पर उन्होंने करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि सरकार लाठी बरसाने वाले अधिकारी व पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने मांग की है कि सरकार जान गंवाने वाले किसान को 25 लाख रुपये व नौकरी देने तथा घायल किसानों को उचित मुआवजा और एक नौकरी दे।
तैयारियों का लिया जायजा
टोहाना (निस) : यूपी के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर की किसान रैली की तैयारियों के लिए हिसार रोड स्थित टाऊन पार्क पर पक्का किसान मोर्चा स्थान पर भाकियू के गुरदयाल सिंह की मौजूदगी में किसानों की पंचायत हुई। जिसमें रैली की तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में जिलाप्रधान माछिन्द्र सिंह, जिला सचिव हरपाल सिंह, इकबाल सिंह मौजूद थे और उन्होंने इन तैयारियों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर प्रत्येक गांव से किसानों को वाहनों पर ले जाने की ड्यूटियां लगाई गई।
सुझावों को लागू करने की मांग
यमुनानगर (हप्र) : भारतीय किसान संघ की बैठक शुक्रवार को कम्युनिटी सेंटर खजूरी में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश संरक्षक पंडित लख्मीचंद ने की। बैठक में 8 सितंबर को देशभर के 550 जिलों में प्रस्तावित धरना- प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। प्रदेश के संगठन मंत्री सुरेंद्र, प्रदेश मंत्री रामवीर सिंह एवं मीडिया प्रभारी विकास राणा ने कहा कि भारतीय किसान संघ ने तीनों कृषि कानूनों के संशोधन का समर्थन किया है, लेकिन केंद्र सरकार भारतीय किसान संघ के सुझावों को लागू करने में आनाकानी कर रही है। सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ संघ पूरे देश के 550 जिलों में 8 सितंबर को एक धरना प्रदर्शन करेगा। इसके बाद भी केंद्र सरकार संघ के संशोधन के सुझाव को नहीं मानती तो संघ पूरे देश में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। तीनों कृषि कानूनों में 4 सुझाव किसान संघ द्वारा दिए गए हैं, उनको लागू किया जाये।