मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूरिया खाद का रैक लगने से किसानों को बंधी राहत की उम्मीद

12:36 PM Jun 26, 2023 IST

अरविंद शर्मा/निस

Advertisement

जगाधरी, 25 जून

बीते करीब 15 दिनों से किसानों को यूरिया खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही थी। किसानों को पैडी आदि फसलों के लिए यूरिया खाद लेने के लिए साथ लगते सहारनपुर जिले तक दौड़ लगानी पड़ रही थी। उनका कहना था कि यूरिया खाद की जरूत आजकल धान, गन्ने, पॉपलर व हरे चारे की फसल में होती है। वहीं, 23 जून को किसानों की यूरिया खाद की किल्लत को ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने प्रमखुता से उठाया था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को यूरिया खाद का रैक लग गया। हालांकि जरूरत के मुताबिक यह बहुत कम है, लेकिन अब काम चल पड़ेगा।

कृभको कंपनी के यूरिया खाद का रैक लगा है। करीब 66 हजार बैग खाद के आए हैं। इस खाद समेत अब तक जिले में लगभग 17 हजार एमटी यूरिया खाद की आपूर्ति इस सीजन में हो चुकी है, जबकि पैडी के सीजन में जरूरत लगभग 55 हजार एमटी यूरिया खाद की है।

सारा खाद पैक्स केंद्रों में जाएगा : डा. पोरिया

कृषि विभाग के एसडीओ डा. राकेश पोरिया ने बताया कि कृभकों खाद उत्पादक कंपनी के यूरिया खाद का रैक लगा है। इसमें 3 हजार एमटी (66 हजार बैग) यूरिया खाद है। उन्होंने बताया कि यह सारा खाद पैक्स केंद्रों में सप्लाई होगा। डा. पोरिया ने कहा कि खाद का वितरण पूरे नियमानुसार होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यूरिया खाद के और रैक लगेंगे। किसानों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

Advertisement
Tags :
उम्मीदकिसानोंयूरिया