धान बेचने के लिए किसानों को लगाने पड़ रहे जाम : हरीराम साबा
करनाल (हप्र)
किसानों को मंडियों में धान बेचने के लिए सड़कों पर जाम लगाने पड़ रहे हैं, जो सरकार द्वारा धान का एक-एक दाना खरीदने के दावे की पोल खोलने के काफी है। ये बातें कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी हरीराम साबा ने कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडियों में धान खरीद की पूरी व्यवस्था नहीं है, किसानों को धान लाने पर मंडियों में गेट पास जारी नहीं किए जा रहे, छोटे किसानों को कमर्शियल वाहनों में धान लाने पर मंडी में एंट्री नहीं दी जाती। अपनी मेहनत से उगाई फसल को बेचने के लिए किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है, चौ. भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। प्रदेश एक बार फिर रोजगार, निवेश के मामले में नंबर वन होगा, महंगाई से निजात मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाएंगे, जो चुनावी राज्यों में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने जाएंगे।