भाजपा सरकार के दिए दर्द को भूले नहीं किसान, देंगे जवाब : जयप्रकाश
हिसार, 18 मई (हप्र)
हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने बरवाला हलके के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत गांव सुलखनी से की। इसके बाद बुगाना, धिगताना, बाडो, राजली, पंघाल, ढाणी मिरदाद और ढाणी खानबहादुर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। सुलखनी, बुगाना, धिगताना बाडो, राजली और पंघाल आदि गांवों में फूलमालाएं व पगड़ी पहनाकर जयप्रकाश को सम्मानित किया। गांव बाडोपट्टी में लड्डुओं से तोला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को जो दर्द दिया है उससे किसान आज तक भूल नहीं पाए है। किसान-मजदूर विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का 25 मई को सुनहरा अवसर है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा हाथ का बटन दबाकर इस इस निक्कमी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करें। जयप्रकाश ने जनसमूह को संबोधित करते हुए 20 मई को बरवाला की कपास मंडी में होने वाली भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली में लाखों की तादद में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 42 साल के राजनीतिक कार्यकाल में लोगों में इतना जोश कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मेरे सामने जो भाजपा का उम्मीदवार है, वह तो केवल छापेमार है, जिन्होंने बिजली और बिल वसूली के नाम पर प्रदेश की जनता को केवल तंग करने के अलावा कुछ नहीं किया। बिजली चोरी के नाम पर प्रदेश की गरीब जनता पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया और लूटखसोट की जबकि पूंजीपतियों के बिल माफ कर दिए।