किसानों को हक और इज्जत मोदी राज में ही मिली : बड़ौली
सोनीपत, 16 जून (हप्र)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को पहली बार फसलों का उचित मूल्य और सम्मान मिला है। वे सोमवार को ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के तहत खानपुर मंडल के गांव कांसड़ा, नेताजी सुभाष मंडल और जिला कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए फ्री राशन, मुफ्त इलाज, हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं और पारदर्शी सिस्टम लागू किया है। आज योजनाओं का लाभ सीधे जनता के खाते में पहुंच रहा है, जबकि कांग्रेस शासन में बिचौलियों और घोटालों का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बिजली-पानी की कमी, आतंकवाद और असुरक्षा का माहौल था, जबकि आज नवाचार, अविष्कार और विकास पर चर्चा हो रही है। यह बदलते भारत की तस्वीर है। जिला कोर कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए बड़ौली ने कार्यकर्ताओं से आगामी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान, पवन खरखौदा, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।