डीएपी खाद का रैक लगने से किसानों को मिली राहत
जगाधरी (हप्र)
बृहस्पतिवार को इफको कंपनी के डीएपी खाद का रैक लग गया। इससे किसानों को राहत मिली है। कुछ दिन पहले इफको का ही यूरिया खाद भी आया था। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि किसानों को खाद की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी। इफको के अधिकारी डा. उदयपाल सिंह ने बताया कि रैक में 25 हजार बैग डीएपी खाद आया है। उनका कहना है कि जल्दी ही और भी खाद आएगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जगाधरी इफको सेेंटर पर यूरिया खाद भी आया था। उनका कहना है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया,डीएपी व एनपीके खाद की आपूर्ति की जा रही है। ज्यादातर खाद की सप्लाई पैक्स केंद्रों में हो रही है। डा. उदय ने बताया कि कृषि विभाग से बेहतर तालमेल के साथ काम किया जा रहा है। इसके अलावा किसानों को नैनो प्लस यूरिया (तरल) के इस्तेमाल के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। किसानों की रुचि इसे लेकर बढ़ रही है।