बीबीपुर झील में पानी छोड़े जाने की तैयारी को लेकर भड़के किसान
पिहोवा, 15 जून (निस)
बीबीपुर झील में पानी छोड़े जाने की तैयारी को लेकर मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। सिंचाई विभाग द्वारा जलबेहड़ा मारकंडा हेड से वाया कंथला चनालहेड़ी निकासी चैनल से झील में पानी डायवर्ट किया जाने की भनक लगते ही किसान मारकंडा हेड पर जुट गये, जहां सरकार व सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों की ओर से सोमवार सुबह 10 बजे जलबेहड़ा मारकंडा हेड पर महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। किसानों ने मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी दीवार हटाने के काम से रोक दिया। किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच, प्रधान सुखविंदर मुकीमपुरा ने बताया कि बीबीपुर झील के अंदर किसानों की मलकियत की कई एकड़ भूमि है, जिसका मालिकाना हक किसानों के पास है। इस क्षेत्र में 12 गांव बीबीपुर कलां, मुर्तजापुर, भौर सैयदां, मुकीमपुरा, टकोरन, छैलों, सुरमी आदि की जमीन लगती है। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारी मशीन के जरिए जलबेहड़ा हेड पर पानी रोकने के लिए बनी दीवार को तोड़ने की फिराक में थे। इसी बीच किसान मौके पर पहुंच गए और काम को बंद करवा दिया। अधिकारियों का तर्क था कि विभाग के अधिकारियों के आदेश है कि पुल पर पानी रोकने के लिए बनी दीवारों को तोड़ दिया जाए। लिहाजा वे आदेशों की पालना करने पहुंचे हैं।