‘अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर किसान’
कैथल, 10 जनवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि किसान अपने हकों के लिए निरंतर सड़कों पर उतरने पर मजबूर है, लेकिन सत्ता के नशे में चूर सरकार को किसानों की दुख तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है और न ही सरकार किसानों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा करने की जहमत उठा रही है। उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून किसानों का हक व अधिकार है, जो सरकार को अपने वादेनुसार किसानों को देना चाहिए। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के दावे भी सरकार के हवाहवाई साबित हुए है। सरकार ने आय दुगनी करने की बजाए कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाली रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाकर किसानों की कमर तोडऩे का काम किया है। सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों से एम.एस.पी. गारंटी कानून लागू करने के वादे से मुकर कर किसानों के साथ धोखा कर रही है। a