किसान, कर्मचारी, महिलाएं एकजुट होकर करेंगे भाजपा-जजपा को सत्ता से बाहर : हुड्डा
करनाल, 10 दिसंबर (हप्र)
भाजपा-जजपा सरकार ने किसानों से एमएसपी व मुआवजा, युवाओं से रोजगार, गरीबों से सौ-सौ गज के प्लॉट जैसी कल्याणकारी योजनाएं, अजा और पिछड़ों से आरक्षण का लाभ छीना है, इसलिए ये सभी वर्ग मिलकर उनसे सत्ता छीनने का काम करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को यह बात कही। वे करनाल में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान हुड्डा ने बोनी मान के आवास पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ करोड़ों रुपए का घपला हुआ है। क्लस्टर-2 के 7 जिलों करनाल, अम्बाला, हिसार, गुरुग्राम, जींद, महेंद्रगढ़ और सोनीपत के किसानों से बीमा प्रीमियम तो काट लिया गया लेकिन उनका बीमा ही नहीं किया गया। 3 साल का करीब 1300 करोड़ रुपया किसानों का बकाया है। धान सीजन के दौरान आढ़ती और मजदूरों का करीब 500 करोड़ रुपया भी अभी तक सरकार ने नहीं दिया।
हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में नंबर वन था, उसे भाजपा ने महंगाई, अपराध, नशे और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। सरकार में बैठे लोग आपसी टकराव में उलझे हुए और कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं का बंटाधार हो चुका है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जींद के बाद अब करनाल में भी छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। कांग्रेस की मांग है कि ऐसे मामलों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई द्वारा होनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक राकेश कांबोज, स. त्रिलोचन सिंह, अशोक खुराना व हरि राम साबा व अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।