मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को एमएसपी पर वादे नहीं, कानूनी गारंटी चाहिए : दौलतपुरिया

07:30 AM Aug 07, 2024 IST

टोहाना, 6 अगस्त (निस)
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया ने गांव पीली मंदौरी में जनसम्पर्क अभियान चलाया। गांव में जिले सिंह गोरछिया के निवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि जनता के इस स्नेह व आशीर्वाद का कर्ज व आजीवन उनकी सेवा करते हुए उतारेंगे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि सत्ता खोने के डर से बीजेपी के मुख्यमंत्री व मंत्री घोषणाओं पर घोषणाएं किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें वास्तव में धरातल पर लागू करने की इनकी कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सीएम ने प्रदेश के किसानों के लिए घोषणा की है कि वह प्रदेश की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे, लेकिन किसानों को घोषणा या वादे नहीं चाहिए बल्कि कानूनी गारंटी चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा कि यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री वास्तव में ही किसानों के हित के प्रति चिंतित हैं और उनके लिए ईमानदारी से काम करना चाहते हैं तो अभी लोकसभा सत्र चल रहा है, ऐसे में वह अपने पद का सही प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार व पीएम नरेन्द्र मोदी पर दबाव डालकर लोकसभा में एमएसपी कानून गारंटी का बिल पास करवाएं, जहां कांग्रेस पार्टी भी उनका समर्थन करेगी।

Advertisement

Advertisement