नैनो यूरिया की जब्री बिक्री को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
करनाल, 29 जनवरी (हप्र)
यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया को जबरदस्ती किसानों को दिये जाने के विरोध में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एकत्रित होकर कृषि विभाग कार्यालय समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने किया। भाकियू ने प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के क्वालिटी कंट्रोल निरीक्षक सुनील बजाड़ ओर एसडीओ दिनेश शर्मा को नैनो यूरिया की जबरदस्ती बिक्री बंद किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व अर्जुन नगर स्थित दीनबंधू सर छोटूराम किसान भवन में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुमन व जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह बेनीवाल की अगुवाई में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसान पंचायत में भाकियू के प्रदेश सरंक्षक प्रेमचंद शाहपुर, प्रदेश संगठन मंत्री शाम सिंह मान, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, हलका असंध प्रधान जोगिंद्र सिंह झींडा, इन्द्री हलका प्रधान दिलावर सिंह डबकोली, हलका घरौंडा प्रधान धनेतर राणा, महिला जिलाध्यक्ष नीलम राणा ने अपने विचार रखते हुए नैनो यूरिया की जब्री बिक्री का विरोध किया जाएगा। कृषि विभाग के एसडीओ दिनेश शर्मा व क्वालिटी कंट्रोल निरीक्षक सुनील बजाड़ ने किसानों के बीच आकर संयुक्त तौर पर किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि नैनो यूरिया की जब्री बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।