For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों ने की प्रतिमाह मीटर रीडिंग लेने की मांग

07:52 AM Aug 21, 2023 IST
किसानों ने की प्रतिमाह मीटर रीडिंग लेने की मांग
शाहाबाद में रविवार को गांव में बैठक कर एमआरबीडी कंपनी के खिलाफ रोष व्यक्त करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 20 अगस्त (निस)
रविवार को गांव डाडलू, पाडलू, दामली और रावा गांवों के लोगोंंने बैठक कर जिला प्रशासन से मांग की है कि गांवों में बिजली की मीटर रीडिंग हर माह करवायी जाए ताकि बिजली विभाग की ओर से कम यूनिट खपत पर मिलने वाला लाभ ग्रामीणों को मिल सके।
चार गांवों की बैठक में फैसला लिया कि हर महीने गांवों में मीटर रीडिंग की जिम्मेवारी एमआरबीडी कंपनी की है, लेकिन ठेकेदार हर महीने रीडिंग नहीं करवाई। इस कारण ग्रामीण कम यूनिटों के आधार पर मिलने वाले लाभ से वंचित रह गई है। इस कारण गांवों में बिजली के बिल बहुत ज्यादा आए हैं और इसके लिए एमआरबीडी कंपनी का वह ठेकेदार जिम्मेदार है, जिसने प्रतिमाह मीटरों की रीडिंग नहीं करवाई। गांव के सरपंच रणजीत सिंह, पूर्व सरपंच नरेन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य संदीप सिंह, गुरदीप सिंह, जोगेन्द्र सिंह, संदीप दामली, लाडी, सतविन्द्र सिंह, मनीष ने कहा कि इसलिए गांववासियों ने फैसला लिया है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों के बिल ज्यादा हैं, इसलिए बिल ठेकेदार ही अदा करेगा और ग्रामीण बिल नहीं भरेंगे। ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित कंपनी गांवों में हर महीने बिजली मीटरों की रीडिंग करवाए ताकि ग्रामीण जनता को सरकार की योजना का लाभ मिल सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement