मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इटली में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेगी किसान की बेटी संगीता ढुल

11:00 AM Apr 08, 2024 IST
जींद में संगीता ढुल को आशीर्वाद देते किसान यूनियन के जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल। -हप्र

जींद, 7 अप्रैल (हप्र)
नौगामा खाप की बेटी और किसान पुत्री संगीता ढुल इटली में दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेगी। नौगामा खाप और कंडेला खाप ने संगीता और उसके पिता को बधाई देते हुए कहा कि संगीता ने अपना और जींद का नाम रोशन किया है। संगीता ढुल दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। रविवार को वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से विश्व स्तरीय कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए इटली रवाना हो गई। इस कान्फ्रेंस के लिए पूरे देश से तीन ही सदस्य चयनित हुए हैं, जिनमें हरियाणा से वह अकेली है। एक साधारण किसान परिवार से होते हुए तथा गांव के छोटे से स्कूल से पढ़ाई शुरू करके संगीता ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।
नौगामा खाप के रामराजी ढुल और कंडेला खाप के पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा कि किसानों की बेटी जब अपनी पर आ जाएं, तो वह बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर लेती हैं। बस उन पर विश्वास करने की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement